रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के अधिकारी क्लब परिसर स्थित ललित कला केन्द्र में 65वाँ रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष रेल सप्ताह के अवसर पर मंडल के वैसे रेल कर्मचारियों जिन्हेें रेलसेवा में अपना उत्कृृष्ट योगदान दिया है।
उनको मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृृत किया जाता है। इस अवसर पर आयोजित इस समरोह में अशोक माहेश्वरी, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के कुल 252 कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों/अधिकारियों को पुरस्कृृत किया गया। जिनमें यांत्रिक विभाग के 25, मेडिकल-6, भंडार-2, वि़द्युत (सामान्य)-16, टीआरडी-4, विद्युत(ओपी)-11, याँत्रिक(पावर)-4,
वाणिज्य-13, अभियंत्रण-42, वित्त-4, सुरक्षा-6, कार्मिक-6, याँत्रिक(डीजल)-15, परिचालन-31, स्काउट एवं गाईड तथा कला समिति-03, दूरसंचार एवं सिग्नल-19, संरक्षा-2, खेल-2, प्रशासन-3, अधिकारी संवर्ग-13 शामिल थे। वहीं 06 ग्रुप एवार्ड भी दिए गए जिसमें 25 कर्मचारी शामिल थे।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में ओमप्रकाश सिंह, सिनियर डीपीओ ने मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने सभी पुरस्कृृत होने वाले कर्मचारियों को बधाई दिया तथा कहा कि वैसे कर्मचारी जिन्हें इस अवसर पर पुरस्कृृत नहीं किया जा सका
वे और अच्छा कार्य करें ताकि भविष्य में उन्हें भी इस मंच से पुरस्कृृत किया जा सके। इस अवसर पर मंडल कला समिति के कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में कल्पना माहेश्वरी, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, के साथ महिला कल्याण संगठन की अन्य सदस्याएँ उपस्थित थी।
वहीं कार्यक्रम में जे० के० सिंह, एडीआरएम-। जफर आजम, एडीआरएम-।। के साथ मंडल के सभी शाखाधिकारीगण के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन चन्द्रकिशोर, एपीओ-।। ने तथा धन्यवाद ज्ञापन आर०आर० लाकडा डीपीओ ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।