*सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर आग्रह किया अपनी सुरक्षा व परिवार को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

नवीन कुमार वर्मा।

समस्तीपुर:- जिले के नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि रौशन कुमार के नेतृत्व में एवं कल्याणपुर थाना के एएसआई सुनील कुमार सिंह के द्वारा आने जाने वाले बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक को गुलाब के फूल और माला देकर उनसे आग्रह किया

कि आप अपने सुरक्षा एवं परिवार को ध्यान में रखते हुए हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। वहीं चार पहिया गाड़ियों के चालक को सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने एवं यात्री को यात्रा करने का आग्रह किया। इस मौके पर युवाओं को भी एएसआई सुनील कुमार मांझी द्वारा जागरूक किया गया। वहीं एसआई सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल सदस्य एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का यह बेहतर पहल है। हमारे समाज में काफी लोग यातायात का पालन नहीं कर पाते हैं और वह हादसा का शिकार बन जाते हैं।

इस मौके पर सैदपुर बस स्टैंड में प्रशासन एवं मंडल अध्यक्ष मोहम्मद एजाज के द्वारा सभी गाड़ियों पर पैंपलेट एवम् स्लोगन स्टीकर सभी गाड़ियों पर चिपकाया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कल्याणपुर के रवि रौशन कुमार के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर उपस्थित सभी यात्री एवं चालक को शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर कपिल देव चौधरी, हवलदार स्नेह लता कुमारी, पुलिस सरिता कुमारी, पुलिस संतोष, चौकीदार नवीन कुमार रजक, विकास कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, युवा शक्ति मंडल के सलाहकार कुंदन कुमार शर्मा, मोहम्मद निजाम, अंकित कुमार कृष्णा कुमार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment