रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित प्लंबर ग्रुप का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।
इस प्लंबर ग्रुप में सात व्यक्ति हैं। जिनमें एक मुख्य मिस्त्री एवं छह अन्य सहायक मिस्त्री हैं। इस ग्रुप को जिला प्रशासन के द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए सभी आवश्यक वस्तु (औजार) उपलब्ध कराया गया है।
वहीं इस ग्रुप के ७ मिस्त्री पंचायत अंतर्गत किसी भी घर में नल-जल योजना के नल पाइप एवं अन्य किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की सूचना प्राप्त होने के उपरांत यथाशीघ्र जाकर दूर करेंगे।
इससे नल जल योजना के किसी भी गड़बड़ी को तत्काल मरम्मत किया जा सकेगा।
यह एक अनोखी और अद्वितीय योजना का आरंभ होने के उपरांत इसे धीरे-धीरे जिले के अन्य प्रखंडों में भी लागू किया जा सकेगा।