*इंटरमीडिएट परीक्षा में जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा निरीक्षण के क्रम में १२ छात्राएँ नकल करती पायी गई। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के जोनल मजिस्ट्रेट सह वरिय उप समाहर्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में लॉ कॉलेज में 01 छात्रा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड पर 04 छात्राएं, एम०एस०के०जी० कॉलेज पर 01 छात्रा,


उच्च विद्यालय धर्मपूर पर 03 छात्राएं और आदर्श विद्या निकेतन दूधपूरा पर 03 छात्राएँ, वहीं कुल 12 छात्राएँ चिट (chit) से लिखती हुई पायी गई।
ऐसी स्थिति में सभी 12 छात्राओं को उस पाली की परीक्षा में लिखने से वंचित कर दिया गया।

वहीं सभी संबंधित परीक्षा कक्षों के विक्षकों को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए उन्हें अगली पाली की परीक्षा ड्यूटी से हटा देने का निर्देश दिया।

Related posts

Leave a Comment