*सेवानिवृत्ति के अवसर पर आभार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

शिक्षक समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

DK
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय नंदनी के एचएम रामप्रवेश ठाकुर के सेवानिवृत्ति के पावन अवसर पर आभार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं शिक्षक समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं, शिक्षक का ऊंचा दर्जा होता है, समाज के सभी के कार्यों का मूल्यांकन करता है।

जो व्यक्ति सही कार्य करते हैं, उन्हें समाज हमेशा याद करता है। उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने आभार सह‌ सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण कुमार राय ने किया। वहीं संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार राय एवं मधुकर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह का उद्घाटन आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस बीच विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागतगान से कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं अमरनाथ ठाकुर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने एचएम रामप्रवेश ठाकुर को शॉल, अंग- वस्त्र, बुके आदि देकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने की कामना किया। इस समारोह के मौके पर एचएम सौरभ कुमार, शिक्षक नेता रामचंद्र राय,

भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, राज कपूर सिंह, पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, सोनेलाल चौधरी, अरुण चौधरी, मिथिलेश कुमारी, ममता कुमारी, रेणु कुमारी आगि ने संबोधित किया। मौके पर तबस्सुम सिद्दीकी, चिंता कुमारी, सुनीता चौधरी, दयानंद भगत,भाई रणधीर,डॉक्टर सुनील ठाकुर,सुशीला देवी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment