DK
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के रासपुर पतसिया छोटकी बांध निवासी अरुण महतो ने घर में घुसे बदमाश को ग्रामीणों के सहयोग से कमर में देसी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस को सुचित किया।
वहीं पुलिस ने युवक की पहचान विजय महतो पिता स्वर्गीय मेदनी महतो ग्राम पतसिया बांध पुरवारी बिन्दटोली थाना मोहिउद्दीननगर के रूप में किया है। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ने के बाद स्थानीय थाना को सूचित किया।
इस घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक अनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उसे गिरफ्तार कर थाना ले आए। वहीं देसी कट्टा व गोली सहित गिरफ्तार व्यक्ति विजय महतो को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।