
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय थाने के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु के यहां से स्थानांतरित होने पर को जगह-जगह विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

वहीं एनएच 28 स्थित निजी टीवीएस शोरूम में प्रबंधक राज दीपक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एएसपी हिमांशु को पाग, चादर व पेंटिंग्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। दलसिंहसराय में थानाध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल व कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें कुशल प्रशासक बताया गया।

उनके पदोन्नति व स्थानांतरण को लेकर शोरूम प्रबंधक राज दीपक ने कहा कि उन्होंने अपने चरित्र , व्यक्तित्व व कृतित्व से दलसिंहसराय के लोगों के दिलों में जगह बनायी और उनके कार्यकाल को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने वाला बताया।

इस कार्यक्रम के मौके पर शोरूम के सीनियर मैनेजर राजशेखर, थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, अरविंद कुमार, रमेश सिंह, सोनू सिंह, संतोष कुमार वागले, शुभम् कुमार, मिंटू कुमार, विवेक कुमार अंकित, धर्मेंद्र, बितेंद्र, जसीम समेत अन्य लोग मौजूद थे।