*सरकार के खिलाफ शिक्षक संगठनों ने बनाई एकजुटता। हर खबर पर पैनी नजर, हर छोटी बड़ी खबरों के लिए:- 8709017809, व्हाट्सएप न०:- 9470616268, 9431406262 पर संपर्क करें।*

राकेश कुमार यादव
बेगूसराय बिहार।

बेगूसराय:- जिले के बछवाड़ा में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के तत्वाधान में सोमवार को बीआरसी कार्यालय बछवाड़ा में विभिन्न शिक्षक संगठन की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ

मूल, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ,अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ,टीईटी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष देवनीति राय ने किया. बैठक के दौरान सामान काम के लिए सामान वेतन एवं सेवा शर्त लागु करने को लेकर राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के द्वारा कंधे से कंधे मिलाकर सरकार के खिलाफ 18 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग़ में विराट प्रदर्शन सह महाधरना का निर्णय लिया गया. 

बैठक में सांकेत कुमार सिंह रामचन्द्र रजक,पंकज कुमार,सरोज कुमार सिंह,संदीप कुमार,हेमंत कुमार दास,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार,मानवेन्द्र कुमार विवेक,संजीव कुमार सिंह,कृष्ण कुमार विदुर,नवीन कुमार,कुमार प्रियदर्शी,राजकुमार राम,रक्षित रंजन,सौरव कुमार,जीतेन्द्र कुमार झा,संजय पासवान समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment