*इश्क चढ़ा परवान तो स्वजनों ने रजामंदी से मंदिर में करवा दिया शादी। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

अंतर्जातीय विवाह बना चर्चा का विषय।

PKL
Desk

समस्तीपुर:- कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपते, जी हां इसकी बानगी विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मङवा गांव में दिखा जहां दो प्रेमियों के बीच दो वर्षों का इश्क परवान चढ़ा तो पहले घर छोड़कर फरार हो गया, फिर स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त प्रेमी युगल को नई दिल्ली से लाया गया।

वहीं मंगलवार को स्वजनों व गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर विद्यापतिधाम मंदिर में सात जन्मों के बंधन परिणय सूत्र में बंध गए। मिली जानकारी के अनुसार मङवा गोपालपुर गांव निवासी चन्द्रेश्वर महतो के पुत्र रीतिक कुमार व पङोसी ललन पासवान की पुत्री राधा कुमारी के बीच गत दो वर्षों से नजरें इनायत हो रही थी।

यदा-कदा दोनों प्रेमी युगल के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। जब तक प्रेमी युगल के स्वजनों को इसकी भनक लगती दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला लिया। इसके बाद स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त प्रेमी युगल को नई दिल्ली से वापस लाया गया फिर स्थानीय थाना में दोनों की परिवारों की रजामंदी के उपरांत आपसी सहमति पत्र बनवा दिया गया।

इसके बाद विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उक्त प्रेमी युगल परिणय सूत्र के अटूट बंधन में बंध गए। इधर अंतर्जातीय विवाह की खबर दिनभर चर्चा का विषय बनीं रही। यूथ बिग्रेड की टीम ने नवदंपति को गिफ्ट प्रदान कर उनके खुशहाल जीवन की कामना की।

इस मौके पर यूथ बिग्रेड टीम के संयोजक पदमाकर सिंह लाला, शिवदानी सिंह पप्पू,सुरेन्द्र कुमार सिंह,रत्न शंकर भारद्वाज, सज्जन झा, कुंदन सिंह,संदीप पाठक,गोपाल यादव,चंदन भोला,मुखिया संजीत सिंह,पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू,अनिल सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment