FA, Desk
समस्तीपुर:- जिले के भोला टॉकीज चौक के पास किंचिन गार्डन के प्रांगण में “एसपीजे योर ऑर्डर माई सर्विस” प्रतिष्ठान का उद्घघाटन नगर परिषद के उप सभापति शारिक़ रहमान ने किया,
बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि आज ऐसे प्रतिष्ठान उन परिवार के लिए वरदान होगा जो भाग दौड़ की ज़िंदगी मे अपनी घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने में काफी कठिनाई महसूस करते हैं,
और खास कर वैसी महिलाएं जिनके पति या परिवार के दूसरे सदस्य नौकरी आदि के कारण जिले के बाहर रहते हैं,और उन्हें घरों में इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर,कारपेंटर आदि के लिए भटकना पड़ता है।
इस उद्घन समारोह के उपरांत उक्त कार्यालय पर 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि शारिक रहमान ने झंडोत्तोलन किया।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि तारिक़ इस्माईल,फ़राज़ अनवर,प्रतिष्ठान के अध्यक्ष (Chairman) मो0 रिज़वान,प्रबंध निदेशक (managing Director) मो0 इरशाद उर्फ शाहरुख” निदेशक(Director) मो0 अमन,ज्ञानदीप कुमार,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।