*समारोहपूर्वक मनाया 72वाँ गणतंत्र दिवस। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेल ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदिरा रेलवे स्टेडियम समस्तीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास से मनाया। इस शुभ अवसर पर अशोक माहेश्वरी, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। वहीं राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी।

इसके उपरान्त उन्होनें रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट एवं गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया। उन्होनें कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशनों के सम्मानित प्रतिनिधिगणों, समस्त रेल सहकर्मियों, प्रेस व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी।

उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत की जीवन रेखा, भारतीय रेल के संवाहक हैं, जो देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण एवं गतिशील रखने में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। गणतंत्र के पिछले 72 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस के इस वैश्विक महामारी के दौर में हमारे कार्य करने तथा रहने के तरीके में काफी बदलाव आया है,

किन्तु आत्म निर्भरता एवं विकास के क्षेत्र में समस्तीपुर मंडल के सभी रेलकर्मियों के दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत, लगनशीलता एवं कार्यकुशलता के परिणामस्वरुप वर्तमान वैश्विक महामारी के दौर में भी हम सबने इस गंभीर चुनौतियों का उत्साह के साथ सामना करते हुए आपदा को अवसर में बदलते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है।


*डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया,* तथा ‘आत्मनिर्भर भारत‘ के विजन को पूरी तरह आत्मसात कर हम सब ’’पहले देश, फिर शेष’’ की भावना से अपनी सहभागिता बनाये हुए हैं। उन्होनें अपने संबोधन में मंडल की प्रमुख उपलबिधयों की चर्चा की।

वहीं संबोधन के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक एवं कल्पना माहेश्वरी अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर द्वारा ‘‘शांति संदेश’’ वाले तिरंगे गुब्बारे छोड़े गये एवं नामित स्टेशन के प्रतिनिधियों को शुद्ध जल हेतु आरओ मशीन का वितरण किया गया।

इस समारोह के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण भी किया किया। इस कार्यक्रम के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर तिरंगे इंजन वाले ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग आफ किया।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में  जे०के० सिंह, एडीआरएम-।, जफर आजम, एडीआरएम-।।,  कल्पना माहेश्वरी, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर के साथ-साथ सभी शाखाधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें,

विभिन्न यूनियन, एसोशिएसन के प्रतिनिधिगण एवं काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने प्रेस को दी।

Related posts

Leave a Comment