रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के आर एन० ए० आर० कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की ओर से 72वीं गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। वहीं मंच का संचालन करते हुए एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० राजीव रौशन ने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि जिस तरीके से हम अपने अधिकारों के प्रति सजग होते है।
उसी प्रकार हमें अपने कर्त्तव्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिये। इस क्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० बी० चौरसिया के द्वारा झंडोतोलन किया गया। उन्होनें अपने संबोधन में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुये छात्रों को उनसे सीख लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० एच० के० सिंह ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत व सफल होगा जब यह शोषण मुक्त होगा।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे एन एस एस के स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। हर्षित व आयुष ने भाषण, कुमारी सामगी ने संगीत गान तथा गायन व वादन में मास्टर रोहित, अरुण कुमार और रणवीर कुमार ने तबला व हारमोनियम के साथ खूबसूरत गीत संगीत की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के अंत मे पारितोषिक वितरण के दौरान बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी पटना की ओर से आयोजित युवा संचार दिवस 2020 के उपलक्ष्य में समस्तीपुर जिला में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे हर्षित आनंद तथा आयुष कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
साथ ही कर्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एन एस एस की ओर से पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर प्रो० सुरेंद्र प्रसाद, प्रो० गुलाम सरवर, प्रो० मृदुला रानी, प्रो० बिनोद चौधरी, प्रो० संतोष, डॉ० बिनय पाठक , प्रो० अनिलेश, प्रो० दीपक नायर, प्रो० विजय दीक्षित, प्रो० सरिता देवी, आर के मिश्रा, भारतेंदू , नीलम रानी, स्वेता, पी एस पाठक, प्रभाष, प्रशांत, सोनू, राजीव कुमार एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रो० युगेश्वर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस आशय की जानकारी डॉ० राजीव रौशन कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना आर एन ए आर कॉलेज नें प्रेस को दी।