रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों सहित पटेल मैदान में 72वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने राष्ट्रीय (तिरंगा) ध्वज फहराया गया। वहीं ज़िले भर में चल रहे बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रसास्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमें वरिष्ठ उप समाहर्ता अली इकराम, शुभांगी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ० ए० के० गुप्ता, निर्वाचन विभाग के मो० नवशाद सहित दर्ज़नो को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने परेड की सलामी लेकर विभिन्न विभागों द्वारा निकाले गए झांकी को भी देखा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने समाहरणालय पहुंचकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर (तिरंगा) ध्वज फहराया फिर उसके बाद महादलित बस्ती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन, पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिश कुमार, उप विकाश आयुक्त संजय कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंदर कुमार दिवाकर,
समाहर्ता विनय कुमार राय, राजीव रंजन सिन्हा, सूचना जनसंपर्क अधिकारी ऋषव राज, ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रेम लता,
नगर परिषद अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, उप सभापति शारिक रहमान लवली सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने ध्वजारोहण किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर एडीआरएम ज़फर आज़म, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इधर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक विकाश बर्मन ने ध्वजारोहण किया। दोपहर बाद रेल बनाम ज़िला के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।