*युवा संवाद कार्यक्रम में विधायक का हुआ अभिनंदन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर में युवा पीढ़ी ऊर्जावान है। युवाओं में अपार संभावनाएं दिखाई दे रही है। हर क्षेत्र में युवा अपना परचम लहरा कर दुनिया भर में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं।

बुजुर्गों का यह दायित्व है कि वह युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें। युवा ही समाज और देश का भविष्य बदल सकते हैं। उक्त बातें मोरवा विधायक रणविजय साहू ने कहीं। उन्होंने शनिवार को मऊ बाजार में यूथ बिग्रेड द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर परिवार, समाज, देश का भार है। युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगे हैं, कुछ युवा अपवाद हो सकते हैं लेकिन उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। वहीं समाजसेवी रामाश्रय साह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दरम्यान यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि युवाओं की क्षमताओं का आकलन करके उच्च शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावकों के साथ समाज के जिम्मेदार और देश के कर्णधारों को भी सहयोग करना चाहिए।

इससे पहले विधायक श्री साहू का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष सज्जन कुमार झा,रंजीत साह,कुंदन सिंह,शंभू सोनी,मैनेजर साह,चंद्रकिशोर सोनी,राजा सिंह,चंदन भोला आदि ने चादर,बुके व माल्यार्पण कर विधायक का भव्य स्वागत किया है। मौके पर मुखिया डोमन राय,पैक्स अध्यक्ष राम बिहारी सिंह,रामाश्रय साह,

मो.हैदर अली,पंसस अनवर हुसैन,संतोष सिंह,संदीप पाठक,सुबोध राय,अमरनाथ मुन्ना,प्रिंस शर्मा,शंकर साह,मोहन यादव,राजू पोद्दार,कारू सिंह,नितेश मालाकार, मो.सईद,अरविंद ठाकुर, चंदन कुमार,गोपाल यादव आदि मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाश्रय साह ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिंह ने किया।

Related posts

Leave a Comment