रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीनगर प्रखंड क्षेत्र के न्यू टेक्नो मिशन स्कूल नंदिनी के चेयरमैन प्रोफेसर मुकुन्द कुमार, IWC मिथिला के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सह परशुराम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीरू कुमारी, स्कूल के प्रिंसिपल मैडम टेलमा, कोऑर्डिनेटर डॉ० मुस्कान चंद्रा, मैनेजर सुरेश कुमार यादव ने विद्यालय के छात्र आयुष कुमार जो बहादुरचक नन्दनी के स्वर्गीय मुकेश दास का पुत्र है। उसके घर पहुँच कर उसके परिवार का हाल चाल जाना।
वहीं विद्यालय के छात्र आयुष कुमार के पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उनके बच्चों को फ्री में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा विद्यालय के चैयरमैन प्रोफेसर मुकुन्द कुमार के द्वारा किया गया। ज्ञात हो की आयुष कुमार के पिता का देहांत कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गया था।
उनकी परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं रहा। इसीलिए वह अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने यह तय किया कि उनके बच्चों को आज से प्लस टू लेवल तक के पढ़ाई में जो भी पैसा खर्च होगा वह सारा पैसा विद्यालय के द्वारा दिया जाएगा।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय बहादुर चक के प्रधानाध्यापिका कुमारी मीरा, समाजसेवी सिवजी दास कनौजिया, अरबिंद रजक, लालबाबू महतो, मोहम्मद सुल्तान इत्यादि उपस्थित थे।