*किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

नवीन कुमार वर्मा

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र  अंतर्गत तीरा पंचायत में कोरटेवा एग्रीसाइंस के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी टीएसएम के के तिवारी एवं एमडीआर भास्कर कुमार के द्वारा बताया गया कि

इस ठंड में मक्के में होने वाली समस्या 10 डिग्री से कम टेंपरेचर में मक्का में दाना नहीं बनने से बचने के लिए ठंड में समय-समय पर यूरिया और सल्फेस का उपयोग करने एवं अधिक ठंड में बोरवेल से पानी देने से मक्का में होने वाली समस्या से बचा जा सकता है।

तभी मक्का की अच्छी फसल होगी। इस कार्यक्रम के मौके पर कृषि समन्वयक राजीव रंजन, किसान सलाहकार नवीन कुमार, किसान कृष्ण बल्लभ चौधरी, अभय कुमार, केशव रंजन, बमबम कुमार, प्रेम कुमार आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।

सभी किसानों के द्वारा उत्साह पूर्वक बताया गया कि कोरटेवा एग्रीसाइंस के द्वारा यह किसानों को होने वाली क्षति से बचने का एक बहुत ही अच्छा पहल है।

Related posts

Leave a Comment