*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किया जा रहा है वोटर हेल्पलाइन एप्प। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD) का आयोजन जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों एवं जिला स्तर पर किया जाएगा।
वहीं जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम दिनांक 25/01/2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से नगर भवन समस्तीपुर में आयोजित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जाने वाली शपथ का महत्व छात्रों को समझाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नव पंजीकृत निर्वाचकों के बीच रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित की जाएगी। इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचकों की जानकारी, सुविधा एवं सहजता हेतु दिनांक- 25/01/2021 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किया जा रहा है। जिसे वोटर हेल्पलाइन एप्प अथवा वोटर पोर्टल पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।


जिन निर्वाचकों का मोबाइल पूर्व से निबंधित नहीं है। उन्हें E-KYC का विकल्प दिया जाएगा। एतदर्थ Ekyc.eci.gov.in पर जाकर निर्वाचक को अपना विवरणी यथा- मतदाता क्रमांक, भाग संख्या, आवासीय पता अथवा चेहरे की पहचान के माध्यम से मोबाइल नंबर निबंधित कराया जाना है। जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बी०एल०ओ०) प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम पांच नवपंजीकृत निर्वाचकों को e-EPIC डाउनलोड करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। वहीं  कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी नवपंजीकृत निर्वाचकों एवं सहभागीयों को निम्नांकित शपथ दिलाया जाएगा:-

*हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे*। इस वर्ष के मतदाता दिवस का मुख्य थीम है- *सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक*।

Related posts

Leave a Comment