Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सैदपुर के प्रांगण में भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के सैदपुर शाखा का सम्मेलन मणि भूषण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार ने नौजवानों से रोजगार पाने की लड़ाई को तेज करने के लिए संगठित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं।
और रोजगार देने का वादा खोखला साबित हुआ है। वहीं सम्मेलन में 17 सदस्यीय इकाई कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सुरेंद्र दास सचिव,घूरन महतो अध्यक्ष, मोहम्मद पैगाम उपाध्यक्ष, शिव शंकर कुमार,अवधेश कुमार, रामबाबू महतो संयुक्त सचिव एवं सुजीत कुमार दास कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं सम्मेलन को बबलू कुमार,अंचल मंत्री कृष्णमूर्ति सहित कई लोगों ने संबोधित किया।