Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर बीआरसी परिसर स्थित मिटिंग हॉल में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के एचएम की बैठक बीइओ डॉ० मधुकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुयी। वहीं बीइओ ने कहा कि सरकार बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
ऐसी स्थिति में सभी अपने अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहकर कार्य संपादित करें। कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई संभव है। इस बैठक में सभी एचएम ने विद्यालय के भूमि से संबंधित विहित प्रपत्र, संपत्ति ब्यौरा, खेलकूद सामग्री क्रय, कैश बुक की अद्यतन स्थिति, बैंक स्टेटमेंट स्टॉक पंजी, मास्क वितरण डीबीटी संबंधित घोषणा पत्र प्रपत्र जमा किया।
इस मौके पर बीआरपी ओमैर अहमद, सीआरसीसी मीना कुमारी, एचएम मो सहीद, चिंतामणि कुमारी, कबीरउद्दीन, मधुकर कुमार, शैलेन्द्र, सहनी अखिलेश कुमार वर्णी, मुशफिक आलम, लक्ष्मी दास, नंद किशोर राय, विजय कुमार सिंह, अकलू पासवान, लेखापाल दिलीप कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।