*तृतीय सूची के आधार पर ऑनलाइन नामांकन 20 जनवरी से शुरू। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…


Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर में ल० ना० मि० वि० दरभंगा द्वारा तृतीय मेधा सूची में चयनित छात्रों का ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था की गई है। जिससे जो छात्र जहाँ हैं वहीं से अपना नामांकन दिनांक- 20/01/2021 से 27/01/2021 तक करा सकते हैं। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम राय ने प्रेस को देते हुए बताया कि महाविद्यालय के वेबसाइट
www.gmrdcollege.org पर जाकर ऑनलाइन यु०जी०एडमिशन पर जाकर
रजिस्ट्रेशन फॉर एडमिशन पर क्लिक करे और फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है।

वहीं फॉर्म नम्बर में युनिक आइ०डी.)० कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म का नम्बर दे। पासवर्ड में अपना मोबाइल नम्बर लिखें और आगे बढ़े। सभी विवरण भरने के बाद विषय चुने जिसमें आनुषंगिक विषय में दो वही विषय का चयन करना है जो विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर किया गया है। अनिवार्य विषय भी वही चयन करना है जो ऑनलाइन किया गया है। पेमेंट करने के बाद ही नामांकन मान्य होगा। नामांकन के लिए निम्नांकित कागजात तैयार रखना होगा। यथा कॉमन अप्लीकेशन का रिफरेंस नम्बर, ई-मेल, मोबाईल नम्बर, फोटो
कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म, इंटरमीडिएट का अंकपत्र, कॉपी प्रवेश पत्र स्कैन कॉपी विद्यालय परित्याग/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र।

इस महाविद्यालय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र जो सी०एल०सी० ले लिया है वे सीएलसी अपलोड करेंगे अन्यथा जो नहीं लिया है वह इंटरमीडिएट के नामांकन रसीद या परीक्षा फॉर्म का रसीद अपलोड करेंगे। पेमेंट आरटीजीएस/नेफ्ट/ भीम एप/गुगल पे /फोन पे /पेटीएम आदि‌ से कर सकते हैं। नामांकन समाप्त होने के बाद सभी कागजात महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना होगा। जिसके लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी। वैसे छात्र जो सीबीएसई से हैं डिजिटल लॉकर से अपना अंकपत्र डाउनलोड करेंगे और वही अंकपत्र नामांकन के लिए अपलोड करेंगें। सभी छात्र/छात्रा सभी कागजात समय पर कॉलेज द्वारा मांगे जाने पर जमा करेंगें।

Related posts

Leave a Comment