रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में पशु पालन की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, भ्रमण सील चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिया गया। ०१. सभी पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने चिकित्सा केंद्र पर बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाना है
पशु चिकित्सा केंद्र के नाम से, कार्यालय कि समयावधि भी लिखना है कितना से कितना बजे तक उपस्थित रहते हैं यह सब अनिवार्य रूप से बोर्ड में लिखा होना चाहिए।
०२. दलसिंहसराय, विथान, कल्याणपुर और समस्तीपुर में प्रखंड भ्रमण सील चिकित्सा पदाधिकारी के पद खाली हैं प्रभार स्वरूप ही चलाया जा रहा है?
०३. अंत में पशुपालन सचिव को पत्र लिखने का निर्देश प्राप्त हुआ है जो कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के स्तर से होगा।