Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहीउद्दीननगर प्रखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के लखनपुर, रविदास टोला, बदिया,
रमैया जोड़ पर टोला के जरूरतमंदों के बीच युवा समाजसेवी आलोक यादव द्वारा कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर रामहित राय,भरत राय,उप मुखिया शत्रुघ्न राय,उमेश राय,मंटू कुमार,जीवछ राय,
राजेश राय,जितेंद्र पासवान, महेंद्र रजक,चंदन ठाकुर आदि उपस्थित थे।