*ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के डाक प्रमंडल समस्तीपुर के सौजन्य से पश्चिमी क्षेत्र के ताजपुर उप डाकघर के प्रांगण में मंगलवार के दिन डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया। मेले कि आयोजन की अध्यक्षता उप डाकपाल ताजपुर संजय झा ने किया।

मुख्य अतिथि के रुप में समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर के डाक अधीक्षक राजीव कुमार उपस्थित लोगों को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ हीं सभी कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा जिसमें 100000रु० (एक लाख रुपये) मात्र प्रीमियम जमा करने का निर्देश दिया।

साथ हीं डाकघर की प्रत्येक शाखा डाकघर को सुकन्या समृद्धि योजना खाता, आर डी खाता, बचत खाता, टाइम डिपाजिट, पीपीएफ खाता खोलने का निर्देश दिया। वहीं उपस्थित अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव राकेश कुमार ने मेला का संचालन करते हुए मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक एवं मेला में उपस्थित सभी ग्रामीण डाक सेवकों का स्वागत करते हुए,

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डाक निरीक्षक अमित कुमार, वीर कुंवर सिंह,मिश्रा संतोष मिश्रा,डाक अधिदर्शक सुशील कुमार,रमेश प्रसाद सिंह ,डाक सहायक देवदत्त सिंह, एम टी एस शिव कुमार झा सहित शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल अमरजीत कुमार, सहायक शाखा डाकपाल पोस्टमैन एवं डाक सहायक आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment