वन्दना झा
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को लेकर तत्पर यूथ बिग्रेड की टीम द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार में मंगलवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
वहीं यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला के नेतृत्व में चलाएं गए इस अभियान के तहत मऊ बाजार में साफ-सफाई की गयी।अभियान की जानकारी देते हुए संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि सप्ताह में दो दिन स्वच्छता प्रहरियों के द्वारा पूरे बाजार की साफ-सफाई किया जाएगा।
इन स्वच्छता प्रहरियों का मानदेय यूथ बिग्रेड की टीम वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज के लिए स्वचछता जरूरी है। इसलिए इस तरह के अभियान में सामाजिक भागीदारी आवश्यक है।
इस मौके पर स्वच्छता प्रहरी रंजीत भगत, नीरज सिंह रामबाबू, शंभू सोनी, चंदन कुमार भोला, सोनू ठाकुर, मो० मुस्ताक, मो० जाहिद, मो० सईद, चंद्रकिशोर सोनी, रामनंदन साह, मो० रहमत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।