रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले में निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021, निर्वाचक सूची में निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात एवं अधिकाधिक युवा भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिया गया:-
वहीं 01/01/2020 को अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 के सन्दर्भ में दिनांक 16/12/2020 को प्रकाशित प्रारूप फोटोयुक्त निर्वाचक सूची में विधानसभा बार निर्वाचक जनसंख्या अनुपात एवं लिंगानुपात वर्ष- 2011 के जनगणना लिंगानुपात (911) से काफी कम है।
निर्वाचक जनसंख्या अनुपात भी राज्य के औसत अनुपात- (50.40) से कम है। ०१. स्वस्थ्य निर्वाचक सूची के निर्मानार्थ लिंगानुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में सुधार होना आवश्यक है। ०२. सभी योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल किया जाय। ०३. दिनांक- 16/12/2020 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची की लिंगानुपात केवल 879 है, जो जनगणना लिंगानुपात की तुलना में काफी कम है। वहीं लिंगानुपात में सुधार हेतु सभी छात्राओं, जिनकी आयु दिनांक- 01/01/2021 के आधार पर 18 वर्ष हो चूकी है, उन लोगो का नाम निर्वाचक सूची में शामिल किया जाय।
वहीं आगनवाड़ी सेविका/सहायिका आदि के माघ्यम से इसका व्यापक प्रचार – प्रसार कराया जाय। ०४. निर्वाचक सूची में अधिकाधिक युवाओं की भागीदारी हेतु विभिन्न महाविद्यालयों या अन्य संस्थानों में कैम्पस एम्बेसेडर के माध्यम से सभी योग्य युवाओं को प्रेरित किया जाय। ०५. प्रारूप निर्वाचक सूची में डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्रीज विथ इन पार्ट अक्रॉस पार्ट एवं अक्रॉस एसी (Demographic Similar Entries Within Part, Across, Part एवं Across Ac) का नियमानुकूल निष्पादन की कार्रवाई की जाय। ०६. फोटोयुक्त निर्वाचक सूची में अस्पष्ट/धुधले छायाचित्र को प्रपत्र-8 के माध्यम से रिप्लेस (Replace) करने की कार्रवाई की जाय। एतदर्थ बी०एल०ओ० को अपने स्तर से निर्देशित किया जाय।