*कॉलेज के संस्थापक की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखण्ड क्षेत्र के स्थानीय आरबीएस कॉलेज अंदौर के संस्थापक स्व० रामबहादुर सिंह के 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर

प्रो० इंदूशेखर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

वहीँ  संचालन डॉ० रविन्द्र राकेश ने की। इस मौके पर कवियों ने सुदूर देहात में उच्च शिक्षा की अलख जगानेवाले स्थापना महान कर्मवीर व दानवीर स्व० रामबहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति को समर्पित यह काव्यांजलि कही।  रामबहादुर बाबू, तुमको नमन हमारा शत-शत नमन। वर्त्तमान युग के दधीचि है। बार-बार हमारा शत-शत नमन। मरण सभी का नियति यहां है, कौन समझ पाता है।

धन-संग्रह के पीछे-पीछे जीवन खप जाता है। बड़ा वही है, परहित जो अपना न्योछावर करता। बड़ा वही है, अंधकार में दीपक बन जो जलता। हाथ पकड़कर कमजोरों को जो आगे ले जाता। बड़ा वही है, शिक्षा का जो घर-घर अलख जगाता। दुर्गम पथ को रामबहादुर। तुमने सुगम बनाया। अंधकार था व्याप्त क्षेत्र में रवि बन उसे भगाया।

रवि समान तुम तेजस्वी थे, स्निग्ध चाँद-सा शीतल। इस कार्यक्रम के मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ० सुनील कुमार, प्रो० गौतम त्रिवेदी, पूर्व कॉलेज निरीक्षक डॉ० कृष्णचंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ० रामकलेवर सिंह, साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि, रामदयाल सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र चौहान, मदुदाबाद मुखिया अनीता देवी आदि ने संबोधित किया।

Related posts

Leave a Comment