*दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, आक्रोशित लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ा। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज..

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले में तालाब में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प। यह मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भरिशोर गांव का है

जहां तालाब से मछलियों को निकालने के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों के बीच रोड़ेबाजी और मारपीट शुरू हुई।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

उसके बाद पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ दिया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।

गौरतलब है कि इस इलाके में तालाब में मछली मारने को लेकर अक्सर दबंगो और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प होती रहती है।

फिलहाल पुलिस हालात को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है।

Related posts

Leave a Comment