*एनएसएस स्वयंसेविका अनामिका पंडित को प्राचार्य ने दिया चेक। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर की छात्रा सह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका कुमारी अनामिका पंडित का चयन 26 जनवरी 2021 को राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए किया गया। संपूर्ण बिहार से मात्र पांच छात्र और पांच छात्राओं का चयन हुआ है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से एक छात्र और एक छात्रा का चयन हुआ है। विदित हो कि कुमारी अनामिका पंडित अति पिछड़ा वर्ग और निर्धन परिवार से आती है। इससे पूर्व आगरा में आयोजित विशेष शिविर में भाग लेने के लिए भी चयन हुआ था। अनामिका पंडित ने प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय को आवेदन देकर आर्थिक सहायता की मांग की थी। वहीं प्रधानाचार्य डॉ० राय ने तत्काल सर्वसम्मति से महाविद्यालय के सामान्य खाता से पंद्रह हजार रूपये सहायता राशि मंगलवार को प्रधानाचार्य ने अनामिका पंडित के घर सरारी हुलासी पुल,

माधोपुर सरारी पंचायत, मोहनपुर प्रंखड जाकर चेक सुपुर्द किया। इस मौके पर मोहनपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख कमलकांत राय, डोमन राय, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव, प्रो० स्वाति राय, युगल किशोर राय, पूर्व छात्र राजू राय, अशोक कुमार राय, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार राय, अनामिका पंडित के पिता धर्मेंद्र पंडित, मॉ किरण देवी, दादा सुरेंद्र पंडित, दादी कृष्णा देवी, अरूण पंडित आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment