*आजादी के सत्तर वर्षों बाद भी बस्ती में घर जाने की सड़क या पुल नही। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड के वनवीरा पंचायत के वार्ड संख्या दस की आबादी के लिए आजादी के सत्तर वर्षों बाद भी यातायात के लिए सड़क उपलब्ध नहीं है। फल स्वरूप पांच सौ से अधिक गरीब व दलित आबादी के लोगों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा के द्वारा कई बार सड़क निर्माण का प्रयास किया गया लेकिन निजी जमीन मालिकों द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने के कारण अब तक सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मुखिया श्री शर्मा द्वारा पक्की सड़क से लेकर ब्रह्म स्थान तक दलित आबादी के लिए निजी जमीन मालिकों से निवेदन किया है कि जमीन का मुआवजा लेकर सड़क निर्माण का रास्ता साफ कर दें ताकि दलित महादलित आबादी को सुविधा मिल सके।

इसके लिए मुखिया द्वारा वीडिओ एवं सीओ से भी सहयोग करने का आग्रह किया है। इसी प्रकार मोहनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जलालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में रोड के दक्षिण साइड में बसे लगभग 20 घर होने के बाबजूद सड़क या पुल की सुविधाएं नही है। सबसे ज्यादा कष्ट उस समय होता है जब बरसात के सीजन और बाढ़ के सीजन में घर तक जाने के लिए नाव या थर्मोक्लो से मोडिफाइड कर नाव बना कर घर मे जाने को मजबूर होते है वहा के लोग।

Related posts

Leave a Comment