*पुल के पहुंच पथ के लिए सीओ व जेई ने सर्वे किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर विधायक‌ की पहल पर वर्षों से लंबित मरवा घाट पुल के एप्रोच पथ जल्द बनने की आस‌ जगी है। विदित हो कि करीब सात वर्षो से मरवा घाट पुल‌ के एप्रोच पथ का मामला नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रयासों से शीघ्र बनने वाला है। इसके बन जाने से करीब लाखों की आवादी लाभान्वित होंगे।

आज इस एप्रोच पथ को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग‌ के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने स्थल का सर्वेक्षण किया। किन लोगों की भूमि इस एप्रोच पथ में जायेगा उसकी सूची तैयार करने की बात हुई।

कनीय अभियंता ने बताया कि 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण एक किलोमीटर तक होगा और इस सड़क निर्माण में जिन लोगों की जमीन जायेगी उसके एवज में सरकार भूमि अधिग्रहण कर उचित मुआवजा लोगों को दिया जाएगा। मौके पर रवीश कुमार सिंह,रणजीत सहनी,अभय सिंह अमीन, धीरज कुमार,नंदन कुमार, अजय सहनी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment