अनुमंडल व विधानसभा का दर्जा देने को लेकर संघर्ष तेज होगा:- बंदना सिंह।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड वासियों समेत भाकपा माले के लंबे संघर्ष से ताजपुर बाजार को नगर परिषद का दर्जा मिलने की खुशी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मोतीपुर वार्ड- 10 से अपने-अपने हाथों में कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर लेकर एक- दूसरे को अबीर लगाते हुए डफली की गुंज पर विजय जुलूस निकाला।
वहीं मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद गांधी चौक पर सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले समेत प्रखंडवासियों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार की नींद टूटी और ताजपुर को नगर परिषद, समस्तीपुर को नगर निगम समेत पटोरी को नगर परिषद, मुसरीधरारी एवं सरायरंजन को नगर पंचायत आदि का दर्जा मिला है। यह खुशी की बात है। अब इन क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से ऐजेंडा बनेगा। उन्होंने सरकारी मंशा पर शक जाहिर करते हुए कहा इस दर्जा का सरकारी उद्देश्य मात्र टैक्स वसूलना नहीं बल्कि विकास करना होना चाहिए।
इसे लेकर भाकपा माले संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, आशिफ होदा, मो० एजाज, अरशद कमाल बबलू, मो० मुन्ना, मोतीलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीतेंद्र सहनी, रामबाबू सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, अमरेश सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं ताजपुर को पुनः अनुमंडल, विधानसभा सहित दर्जा देने की मांग पर आंदोलन तेज करने की ताजपुर वासियों से अपील किया।