रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माँ विमला देवी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।वहीं निधन की खबर मिलने के बाद एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज केन्द्रीय मंत्री के घर जाकर उनकी माँ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि रविशंकर जी के माता के निधन से बहुत मर्माहत हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शान्ति एव परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वहीं सांसद प्रिंस राज मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिलकर उनको सांत्वना दिया।