*बीएसएसआर यूनियन का द्विवार्षिक सम्मेलन 27 दिसंबर को होगा। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन इकाई समस्तीपुर का द्विवार्षिक सम्मेलन 27 दिसंबर 2020 को रघुनाथ सिंह नगर पंजाबी कॉलोनी समस्तीपुर में होने जा रहा है। द्विवार्षिक सम्मेलन में समस्तीपुर में कार्यरत सभी दवा कंपनियों में कार्यरत दवा प्रतिनिधि जो आमतौर पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के नाम से जाने जाते हैं भाग लेंगे। दवा प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक सम्मेलन में सचिव तथा कोषाध्यक्ष के द्वारा किए गए पिछले वर्ष के कार्यभार का एवं लेखा जोखा का ब्यौरा प्रतिवेदन सदस्यों के बीच में प्रस्तुत कर पिछले कार्यों पर चर्चा तथा भविष्य की रणनीति तैयार किया जाएगा। इस सम्मेलन में पूरे विश्व में पूंजीवादी ताकतों के द्वारा कोविड-19 की वैश्विक त्रासदी से मानव जीवन को बचाने के बजाय पूरे श्रमिक वर्ग को तबाह करने का काम किया है। इसी प्रकार भारत में भी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने एवं इलाज की समुचित व्यवस्था करने की जगह आपदा को अवसर में बदल श्रमिकों को गुलाम बनाने की दिशा में कार्य किया है। साथ ही साथ राष्ट्र की परिसंपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों औने पौने दाम पर नीलाम किया जा रहा है। इस परिस्थिति में सभी श्रमिक वर्ग एकता के साथ होकर संघर्ष को तेज करने का घोषणा करते हैं। इसके साथ में किसानों के आंदोलन के साथ शामिल होकर श्रमिक तथा किसान विरोधी संहिता और अधिनियम को सरकार से वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा का ऐलान करते हैं। वैश्विक एवं राष्ट्रीय घटनाओं में तेजी से बदलाव पर परिचर्चा तथा वर्तमान समय में पूंजीवादी वर्ग के द्वारा श्रमिक वर्ग पर किए जा रहे हमले के खिलाफ गोलबंद कर मालिकप्रस्त नीतियों को वापस लेने, श्रमिक एवं किसान विरोधी कानून वापस लेने, देश व राज्य के कानून का उल्लंघन करने वाले मालिकों को जेल की सजा दो, महंगाई पर रोक लगाने, रोजगार का सृजन करने, शिक्षा की निशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था करने, दवा पर जीएसटी समाप्त करने, दवा के ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दवा का दाम कम करने, सार्वजनिक क्षेत्र की दवा कंपनियों को चालू करने, आवश्यक दवाओं को सुलभता से सस्ते दाम पर आम जनता के लिए उपलब्ध कराने, निजीकरण पर अविलंब प्रतिबंध लगाने तथा इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से दवा निधियों को प्रताड़ित करने की प्रक्रिया को बंद करने आदि की मांग के साथ बी०एस०एस०आर० यूनियन का वार्षिक सम्मेलन एकता के साथ संघर्ष को तेज कर सामाजिक प्रगति को संकल्पित है। अधिवेशन में आगामी 2 वर्षों के लिए नेतृत्व करता साथियों का चुनाव तथा दवा विक्रय प्रतिनिधि सहित 10 अधिसूचित उद्योग के कर्मचारियों के संघर्ष को लेकर आगे जाएंगे और एकता  के साथ होकर अधिकार और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस संदर्भ में सभी देश प्रेमी जनता से अपील है कि हमारे एकता व संघर्ष में सहयोग कर सामाजिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।
*कार्यक्रम:-*
बी०एस०एस०आर० यूनियन का वार्षिक सम्मेलन, स्थान:-  रघुनाथ सिंह नगर, शिक्षक संघ भवन, भोला टॉकीज के नजदीक, पंजाबी कॉलोनी, समस्तीपुर, दिनांक:- 27/12/2020 समय सुबह 10:00 AM से संध्या 4:00 PM तक।
इस आशय की जानकारी श्याम सुंदर कुमार
सचिव बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई के द्वारा प्रेस को मिला।

Related posts

Leave a Comment