*मेेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ी के परिचालन तिथियों में विस्तार। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियाँ जो दिनांक 31/01/21 तक लिए हीं अधिसूचित थीं, के परिचालन तिथियों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। अब यह गाड़ियाँ अपने नये विस्तारित तिथियों के अनुसार निम्न प्रकार चलेगीं:- ०१. गाड़ी संख्या 01033 पूणे- दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 06/01/2021 से  27/01/2021 तक प्रत्येक बुधवार को पूणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी।
०२. गाड़ी संख्या 01034 दरभंगा- पूणे विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 08/01/2021 से 29/01/2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से पूणे के लिए प्रस्थान करेगी।
०३. 08419 पूरी-जयनगर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 07/01/2021 से 28/01/2021 तक प्रत्येक गुरूवार को पूरी से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी।
०४. 08420 जयनगर – पूरी विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक:- 09/01.2021 से 30.01.2021 तक प्रत्येक शनिवार  को जयनगर से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी।
०५. 04185 ग्वालियर – बरौनी विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 01/01/21 से 31/01/2021 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को ग्वालियर से रद्द रहेगी।
०६. 04186 बरौनी – ग्वालियर विशेष गाड़ी:-  यह गाड़ी दिनांक 02/01/21 से 01/02/2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को बरौनी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। अथार्त यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बरौनी से रद्द रहेगी।

उपरोक्त सभी गाड़ियों में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

Related posts

Leave a Comment