*तीन एटीएम फ्रॉडर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर थाने के टाइगर मोबाइल ने बीते सोमवार के दिन थाना क्षेत्र के ताजपुर कोल्ड स्टोर चौक पर अवस्थित स्टेट बैंक परिसर से एटीएम फ्रॉड करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं  थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल अशोक कुमार सिंह, पवन कुमार एवं सूरज कुमार गस्ती कर रहे थे, उसी दरमियान तीनो को स्टेट बैंक ताजपुर परिसर में लगे एटीएम के पास मंडराते हुए देखा। शक होने पर तीनो को पकड़ कर तलासी ली गयी तो उसके पास से तीन मोबाइल,12 एटीएम कार्ड, दो मोटरसाइकिल जिसमे एक ग्लेमर, एक पल्सर बिना नम्बर का बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए तीनो अलग-अलग जिलों का एटीएम फ्रॉडर अपराधी है। इनका बहुत बड़ा गिरोह है। ये लोग बैंक या एटीएम के पास मंडराते रहते हैं। ग्राहकों को मदद करने के बहाने मौका देखकर उनका गुप्त पास वर्ड देख लेते हैं  साथ हीं कार्ड भी बदल लेते हैं और पैसे निकाल लेते हैं। मौका मिलने पर झपट्टा मारी भी कर लेते हैं। पकड़े गए अपराधियों की पहचान वैशाली जिले के जारंगपुर निवासी आकाश कुमार, भागलपुर जिला के  बिहूपुर थाना नारायणपुर निवासी शिवम कुमार एवं सरदारगंज दलसिंहसराय निवासी जोगिंद्र शर्मा के रूप में है। तीनो को जेल भेज दिया गया है। इनके निशानदेही पर इनके गिरोह में संलिप्त अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment