*ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर किया धुनाई, किया पुलिस के हवाले, दूसरा भागने में सफल। हर खबर पर पैनी नजर।* 

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ पंचायत में सोमवार हाट पर बीते सोमवार की संध्या ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर धुनाई कर दिया। वहीं दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। आक्रोशित भीड़ ने अपराधी के मोटरसाइकिल को जला दिया एवं पकड़े गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं  पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। वहीं थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और कहीं लूट की योजना बना रहे थे। ग्रामीणों को शक हुआ तो एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया वहीं दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी की तलाशी ली गयी तो उसके कमर में खोंसे हुए एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए अपराधी की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी नरेश सहनी के रूप में की गई है। आक्रोशित भीड़ ने उसे जख्मी कर दिया था। फिलहाल पुलिस की निगरानी में उसका उपचार दरभंगा में चल रहा है। गिरफ्तार अपराधी की बयान पर फरार उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment