*फर्जीवाड़ा मामले में एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन भीषण ठंड में छठे दिन भी जारी। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर पांडेय पोखर 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा मामले में एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर 16 दिसंबर से प्रखंड मुख्यालय शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन भीषण ठंड के बावजूद सोमवार को छठे दिन भी अनवरत जारी रहा। इस मौके पर जुटे कार्यकर्ताओं द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।

वहीं नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, अरशद कमाल बबलू, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, धर्मेंद्र पासवान, बासुदेव राय, मो० गुलाब, मनोज साह, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो० सदीक, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी, नीलम देवी आदि ने सभा को संबोधित किया। ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा का मामला तमाम सबूत के साथ प्रशासन के सामने है लेकिन प्रशासन फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर कार्रवाई एफआईआर करने से कतरा रही है। क्योंकि फर्जीवाड़ा के आरोपी सत्ताधारी पार्टी के नेता भी हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा।


इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि प्रशासन बिल्कुल उदासीन है और इस उदासीनता के खिलाफ ऐपवा, इनौस, आइसा, किसान महासभा, खेग्रामस आदि संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रतिदिन प्रदर्शन, पूतला दहन, जुलूस आदि के माध्यम से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को मजबूत बनाएंगे। वहीं प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुरवासियों से इस आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की ताकि आने वाले दिनों में किसी भी जनप्रतिनिधि को विकास राशि फर्जीवाड़ा करने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।

Related posts

Leave a Comment