रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- रोटरी गिरिडीह से रोटेरियन डॉ० एसपी बागरिया एवं रोटेरियन अभिषेक सिंह ने रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की गतिविधियों का बारीकि से निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरसी समस्तीपुर द्वारा संचालित प्रोजेक्ट व प्रशिक्षण कार्यक्रम खास कर मोती की खेती और मशरुम उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। आगे उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी ऊर्जावान है। मशरुम उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और मोती की खेती आने वाले दिनों में समाज के आर्थिक आजादी का वाहक बनेगा। इस क्षेत्र में स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। रोटरी समस्तीपुर की यह पहल प्रशंसनीय व प्रेरक है। रोटरी समस्तीपुर की प्रेसिडेंट डॉ० अमृता कुमारी के सक्रियता और प्रतिबद्धता की जम कर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बेहद मुश्किल दौर में घर लौटे मजदूरों को निराशा से बाहर निकाल कर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए उन्हें प्रशिक्षित करना, कोरोना के खतरे एवं उससे बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक करना, मास्क, हैंडवाश व सेनेटाइजर वितरण, लॉक डाउन अवधि में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने जैसे कार्य कर रोटरी समस्तीपुर ने मिसाल कायम की है। बताते चलें कि सोमवार की शाम डॉ० बागरिया व डॉ० सिंह समस्तीपुर पहुंचे और मंगलवार को उन्होंने आरसी समस्तीपुर सिटी की गतिविधियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस मौके पर समस्तीपुर सिटी प्रेसिडेंट डॉ० अमृता ने रोटेरियन सेक्रेटरी डॉ० कनुप्रिया मिश्रा, रोटेरियन विमल केडिया, केशव किशोर आदि की मौजूदगी में प्रतीक चिन्ह से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्मृति चिन्ह के रूप में स्वाउत्पदित सीप, मोती एवं आम का पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया।