*अनुमण्डल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के  दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल प्रसाशन द्वारा आहान और केयर इंडिया के सहयोग से किया गया। वहीं लोगों ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मदर बल्ड बैंक समस्तीपुर की टीम बादल, निशा, दीपक के द्वारा रक्त संग्रह कर प्रोसेसिंग के लिए मदर ब्लड बैंक ले जाया गया। उपाधीक्षक डॉ० अरुण कुमार ने बताया की अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में मरोजों को जरूरत पड़ने पर रक्त की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं  कुल 21 रक्तवीरों ने जिसमे मनीष, अमित, प्रभाकर, नीलेश, प्रणव, नवनीत, राज कमल, धीरज, होमाम, श्वेता, राम सुमिरन, गौतम, विश्नाथ महतो, गुड़िया, ऋषिकेश, रोहित, विनीत, मो० हरीश, राम परिवेश, कुंदन, धीरज ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर पूर्णेन्दु कुमार, केयर इंडिया के मैनेजर सुरजीत गोयल, आहान से ट्रस्टी मनीष कुमार एवं होमाम खान, ग्रेड-ए श्वेता कुमारी, राजकान्ति कुमारी, त्रिक्ष भारती, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार और प्रकाश कुमार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment