नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर में लौह पुरुष व भारत के प्रथम गृहमंत्री सह उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70वीं पुण्यतिथि मंगववार को विभिन्न संस्थाओं के द्वारा मनाया गया। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली थी। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आज उनके विशाल वैचारिक कद की याद दिलाती है। सरदार पटेल का शुरुआती जीवन काफी कठिन था। परंतु उन्होंने अपनी कर्मठता से देश-दुनिया के नागरिकों के सामने असामान्य उदाहरण प्रस्तुत कर गये थे। नेहरू यूवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के एकता युवा क्लब सैदपुर कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई।जिसकी अध्यक्षता एकता युवा मंडल अध्यक्ष मो० एजाज ने किया। इस कार्यक्रम में प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। देश के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 650 देशी रियासतों को भारत में मिलाने के अलावा सोमनाथ मंदिर का पुर्ननिर्माण, गांधी स्मारक निधि की स्थापना एवं कमला नेहरू अस्पताल की रूपरेखा बनाने जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किये। उनका सपना भारत को एक अच्छा उत्पादक देश बनाने का था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा शक्ति मंडल के अध्यक्ष राजकुमार थे। जिन्होने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विचार को साझा किया। इस मौके पर विश्वकांत यादव, सुरज कुमार, शिवम कुमार, सौरभ भारती, शुभम कुमार, धीरज मेहरा,केशव ठाकुर,रौशन कुमार, शुशील, अंशु आदि उपस्थित थे।