
चादरपोशी कर मांगा क्षेत्र व सूबे की बरक्कत की दुआएं।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के रामाश्रय नगर, रमना मैदान स्थित बाबा हजरत लुकमान शाह रहमत उल्लाह अलेयह के दरगाह शरीफ पर आयोजित सालाना उर्स मेले के मौके पर उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने चादरपोशी करते हुए क्षेत्र के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर काफी संख्या में हिन्दू मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने भी मजार पर चादरपोशी की एवं दुआएं मांगी। हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के साथ-साथ यह सालाना एक दिवसीय उर्स मेला शान्ति-सदभाव एवं आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं विधायक के साथ दरगाह पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, चन्दन प्रसाद, राजद नगर अध्यक्ष उमेश राम प्रकाश, अनिल राम, कुंदन कुमार आदि ने भी मजार पर मत्था टेक कर दुआएं मांगा। सफल आयोजन हेतु मेला व्यवस्थापक कमिटी के मो० शमीम, मो० नौशाद, मो० सरफराज, मो० जिलानी, मो० परवेज, मो० हैदर, मो० हबीद, मो० मंजूर, मो० वसीम अकरम, मो० एयाज, मो० फैज, गोविंद कुमार, सरोज शर्मा, सचिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।