Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के विभिन्न गॉंवों का दौरे के क्रम में जिसमें पाया कि वार्ड नं०- 11 सिहुली गांव के राम लखन मंडल के घर से नीतीश कुमार मंडल के घर तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर है। जिस कारण लोगों को जाने आने में कठिनाई होती है। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से इस सड़क का हालत खराब है, किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने बताया कि सिहुली एवं बथनाहा गांव के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी सड़क है। अतः इसे बनना अति आवश्यक है। जिसपर जिलापार्षद ने भरोसा दिलाया और कहा कि जल्द ही इस सड़क का जीर्णोद्धार करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजनों को आवाजाही में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी। इस के साथ ही बथनाहा गांव के लोगों ने बताया कि हमलोगों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं शौचालय निर्माण के उपरांत मिलने वाली लाभ नहीं मिल सका है। इस पर जिलापार्षद ने बताया कि सभी लोग अपना अपना लिखित शिकायत दे दें, जल्द से जल्द इन समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ० रमाकांत मंडल, नीतीश कुमार मंडल, बबलू यादव, विजय कुमार सिंह, किरण देवी, सुदामा देवी, कामेश्वर मंडल, विंदेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।