बिहार सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है:- मंगल पांडेय।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित मंत्री मंगल पांडेय ने किया। बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर सभी क्षेत्रों में जनता के लिए काम कर रही है। वहीं एनडीए सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। उक्त बातें स्थानीय बलुआही स्थित नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए खेल, पथ निर्माण, स्वास्थ्य एवं संस्कृति मंत्री मंगल पांडेय ने कही। वहीं श्री पांडेय ने कहा कि हाजीपुर- बछवारा प्रस्तावित एन एच 122 बी के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया। इसके साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में महिला चिकित्सक नियुक्त कर दी गई है एवं उनका पदस्थापन शीघ्र हो जाएगा।
उन्होंने कहा मोहिउद्दीननगर में खेल स्टेडियम के निर्माण का भी आश्वासन दिया। मंत्री श्री पांडेय ने कृषि बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बिल किसानों की आय वृद्धि करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि किसानों को मंडी के साथ-साथ खुले बाजार में अपना अनाज बेचने का विकल्प इस बिल में है तो यह किसान विरोधी कैसे हो गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री की हत्या तक कर दिए जाने की बात करते हो उनके किसान होने पर संदेह उत्पन्न करता है। लेकिन फिर भी हमारी सरकार बातचीत के जरिये समस्या के हल करने का पक्षधर है। उम्मीद है इसका हल भी जल्दी निकल आएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट भाजपा नेता चंद्रकांत चौधरी एवं संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान एवं स्वागत बालेश्वर सिंह ने किया। वहीं मुख्य अतिथि मंगल पांडेय, विधायक राजेश कुमार सिंह, हरि नारायण चौधरी आदि ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस बीच पार्टी की ओर से भाजपा से जुड़े समर्पित कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता, बिमला सिंह, मनोज कुमार सिंह, पूर्व पंसस मिथिलेश झा, अमित कुमार सिंह “गुल्लु”, गीतांजली, सुभाष कुमार सिंह, धर्मवीर कुंवर,जनार्दन सिंह, शंकर राम, प्रवीण चक्रवर्ती, राजीव मिश्रा, अजय पासवान, सुजीत कुमार सुमन, हरि नारायण सिंह हरि, संतोष पोद्दार, हरिवंश सिंह आदि लोग मौजूद थे।