Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के राजकीय मध्य सह उच्च विद्यालय कल्याणपुर बस्ती परिसर में विभूतिपुर के नवनिर्वाचित माकपा विधायक अजय कुमार एवं छपरा मांझी विधानसभा के विधायक डॉ० सत्येंद्र यादव का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। विधानसभा के पूर्व माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में राजद एवं वामपंथी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर दोनों विधायक को सम्मानित किया। आयोजित सभा को विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार पुरी तरह से कॉरपोरेट घराने के गोद में बैठ गई है। किसान विरोधी कानून लाकर खेती और किसान को अडावानी अंबानी को सौंप दिया है। किसानों की लड़ाई हम लोग सड़क से सदन तक करेंगे। वहीं मांझी विधायक डॉ० सत्येन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में कुशासन का राज्य कायम हो गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार, समान काम का समान वेतन के मुद्दे पर हम सब काम करने पर मजबुर कर देंगे। किसान सलाहकार को स्थायीकरण हेतु आवाज उठाने का वादा किया। द्वयविधायक ने कहा कि मोहिउद्दीननगर की जनता, गरीबों की लड़ाई के लिए पटना का आवास हमेशा खाली रहेगा। हाजीपुर बछवारा सड़क चौड़ीकरण या गरीबों की जमीन के संघर्ष में हम सब आपके साथ हैं। इस समारोह के मौके पर राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रमुख जवाहर लाल राय, माकपा नेता राम पुकार महतो, मो० सिराज अंसारी, अरुण यादव, माले नेता संजीव कुमार आर्य, माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता विजय कुमार, ब्रजभूषण कुशवाहा आदि ने संबोधित किया। सभा का संचालन उमेश यादव ने किया। कार्यक्रम के मौके पर बैद्यनाथ पासवान, मुन्ना यादव, प्रमोद कुमार, परशुराम यादव, अनिल राय,अमित सिंह आदि मौजूद थे।