भारत कनेक्ट संवाददाता आजाद इदरीसी
समस्तीपुर:- जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र के उजान पंचायत में नरेगा के तहत चल रहे पुराने सड़क के रिपेयर के कार्य में घटिया ईट लगाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग किया। बता दें की उजान पंचायत के पचरुखी ग्राम के वार्ड नं० 12 में शिवमंदिर से मरथुआ ग्राम संपर्क सड़क में मुखिया के द्वारा सड़क में पुराणी टूटी फूटी ईट को लगाते देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। स्थानीय वार्ड सदस्य निरंजन कुमार पिता श्री सुरेश यादव एवं ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय पर जाकर इसकी पूर्ण जानकारी बीडीओ को दिया। वहीं बीडीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को देख कर सड़क कार्य को तत्काल रोकने का आदेश दिये। इसके साथ ही अपने स्तर से जाँच करवाने का आश्वाशन भी दिया।