जकी
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजुरी मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से घटनास्थल पर ही (महिला) सास की मौत हो गई। वहीं बहु गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लोगों का बताना है कि मृतक महिला की पहचान गाँव के ही अशर्फी दास की 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी जख्मी महिला की पहचान राजा बाबू दास के 30 वषीय पत्नी राम कुमारी देवी के रूप में हुई है। जख्मी महिला को ईलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है आगे की कार्रवाई में जुट गई है।