रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- समस्तीपुर मंडल के मंडलीय सभा कक्ष मंथन में अनिल कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों के बीच समस्तीपुर स्टेशन के यार्ड रिमाॅडिलिंग कार्य के संबंध में एक रिभ्यू बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संजय कुमार सीएफटीएम, हाजीपुर के साथ हाजीपुर मुख्यालय की टीम एवं मुख्य अभियन्ता (निर्माण), महेन्द्रुघाट, पटना के नेतृृत्व में निर्माण विभाग की टीम भी उपस्थित थे।
इस बैठक के दौरान समस्तीपुर स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस बैठक के मौके पर समस्तीपुर मंडल की ओर से एस० आर० मीणा, एडीआरएम-।, जफर आजम, एडीआरएम-।। के साथ अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।