मो० फ़िरोज़
समस्तीपुर:- जिले के प्रशिद्ध समाजसेवी धरमपुर इज़ाजी चौक निवासी मो० मुर्तज़ा की सहेबज़ादी शबीना प्रवीण व पश्चिम बंगाल के गांधीनगर सीतारामपुर निवासी स्व० अब्दुल लतीफ खान के साहबज़ादे मो० शादाब खान का निकाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लोगों ने वर व वधु को बधाई और शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर प्रशिद्ध कवि व शायर असग़र शाहिल, मो० दुलारे नबी, मो०/शकील, मो० मोनाजिर, मो० चाँद, तकी अहमद खान, रियाज़ शेख, मो० अकबर महताब अली, अफसर अली, समाजसेवी रजीऊल इस्लाम रिज्जु, नजरुल इस्लाम नज्जु, मो० ज़ियाउल हक, मो० एजाजुल हक नन्हे, हाजी अहशानुल हक चुन्ने, मो० ज़मीर अख्तर, शम्स तबरेज़, मो० जुबैर, सहजाद अहमद, मेहदी इमाम, सब्ज़े आलम सहजू, मो० लाडले, मो० दिलशाद, डॉ मो० फसीह उद्दीन, मो० जमील अनवर मो० लैश, मो० फ़िरोज़, मो० शब्बीर उर्फ नन्हे, मो० महताब आलम, मो० आमिर इमाम, अमन कामरान, ताबिश उर्फ अशफी, आशिफ इमाम, तनवीर आलम, तन्हा एस एम जमील, मो० नसीम, जहांगीर आलम, संजय कुमार ज्योति, नितेश कुमार, संजय कुमार आदि लोग मौजूद थे। वहीं वर वधु का निकाह मौलाना अब्दुल रहमान ने पढ़ाया।