नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के चर्चित व्यवसायी डब्लू गुप्ता ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वहीं मृतक डब्लू गुप्ता समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित आजाद चौक के पास खाना-खजाना नाम से एक रेस्टुरेंट चलाता था। यह घटना सोमवार की देर रात की है जब डब्लू गुप्ता अपने ससुराल मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में पत्नी के साथ ही था। अचानक घर से बाहर बरामदे पर निकला और अपने आप को गोली मार लिया। गोली चलने की आवाज पर जब उनकी पत्नी वहां पहुंची तो देखा कि डब्लू गुप्ता गिरे पड़े थे। एक देशी पिस्तौल उनके दोनो पैर के बीच मे ही पड़ा हुआ था। गोली उनके माथे में लगी थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।वहीं मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है। जानकारी मिल रही है कि डब्लू गुप्ता का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर लिया। लेकिन पुलिस और दूसरे एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है। शहर के चर्चित व्यवसायी की इस तरह अचानक हुई मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।