*सभी दुर्गा पूजा समितियों को किया गया सम्मानित। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय के एनएच 28 के पास निजी होटल के सभागार में शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव 2020 के तहत शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र के सभी पूजा समिति को विजुअल आर्ट फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अभिनेता राजन कुमार ने किया। कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद, जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जदयू जिलाध्यक्ष शारिक रहमान लवली, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद
राजेश पासवान, उपमुख्य पार्षद चन्दन प्रसाद,
रालोसपा नेत्री सुनीता शर्मा, अभिनेता आमिया कश्यप, पूर्व जज नागेंद्र नाथ चौधरी, मगन लाल साह, अनिल सिंह, प्रकाश कुमार ने सम्मलित रूप से द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों का उत्साह बढ़ता है। इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि आज इतने दुर्गापूजनोत्सव समिति और कलाकारों का एक साथ सम्मानित किया जा रहा है। वहीं नन्हे कलाकारों द्वारा शिव नृत्य और अन्य प्रस्तुति लोगो को ताली बजाने पर विवश कर दिया। सम्मान समारोह में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के कुल 22 दुर्गा पूजा समिति, 20 मुख्य पुजारी और 12 मूर्तिकार शामिल हुए थे।

*किया गया सम्मामित:-*

जिनमें से सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए थम्मन पोद्दार, पुरानी दुर्गा स्थान, माँ दुर्गा पूजनोत्सव समिति, श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति, माँ दुर्गा पूजा समिति, श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ समिति को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमाओं के लिए मूर्तिकार
राम सोगारथ पंडित, जगदीश पंडित, शम्भू पंडित, बैजनाथ पंडित को, सर्वश्रेष्ठ पंडाल के आंतरिक साज सज्जा के लिए श्री माँ दुर्गा पूजा समिति काली स्थान को, सर्वश्रेष्ठ पंडाल के बाह्य साज सज्जा के लिए नव दुर्गा माँ वैष्णवी मन्दिर को, कोविड-19 के लिए सरकारी दिशा निर्देश का अनुपालन करने वाले पूजा समिति के लिए
जनकल्याण दुर्गा मन्दिर, काली स्थान एंव अनादि महादेव दुर्गा पूजा समिति मालगोदाम रोड को,
कोविड 19 के सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रतिमा के लिए रामाश्रय नगर दुर्गा पूजा समिति को, सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक मूर्तिकला के लिए जन कल्याण दुर्गा मंदिर काली स्थान, राम जानकी काली स्थान दुर्गा मंदिर पगड़ा के मुख्य सदस्य को कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि के द्वारा पाग, चादर, माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद शम्भू प्रसाद,पार्षद विमला देवी,अरविंद ज्योति,मनीष वर्णवाल, धीरज उपाध्याय, रवि पोद्दार सहित समिति के अध्यक्ष मो० सुलेमान एंव  रत्नेश कुमार,दीपक कुमार,रामाकांत प्रसाद, संजीव प्रकाश,उत्सव कुमार, कुणाल गुप्ता,संजीव कुमार साह, पंकज गुप्ता,धर्मेंद्र कुमार, शैलेश कुमार,चन्दन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment